बांग्लादेश में बांटे जा रहे नफरत भरे पर्चे, भारत को दुश्मन घोषित करने की मांग | Sanmarg

बांग्लादेश में बांटे जा रहे नफरत भरे पर्चे, भारत को दुश्मन घोषित करने की मांग

ढाका : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच भारत के खिलाफ लोगों के बीच नफरत परोसी जा रही है।बांग्लादेश की सड़कों पर भारत को दुश्मन देश घोषित करने की मांग करते हुए पंपलेट और पर्चे बांटे जा रहे हैं। इसको लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह तस्वीरें सोमवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री के बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहंचने से पहले की है। एक तरफ देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मो. युनूस हिन्दुओं से ही देश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों की त्वरित जानकारी देने की अपील कर रहे हैं, वहीं उनके नाक के नीचे ढाका में इस तरह के कारनामे हो रहे हैं, जिसकी उन्हें भनक तक नहीं होती। बांग्लादेश की राजनीति पर नजर रखने वालों ने इसे उसका दोगलापन करार दिया है। यह पर्चा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हिज्ब उल तहरीर ने छापकर भारत को शत्रु राष्ट्र घोषित करने की मांग की है। पर्चें में दावा किया है कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में ‘खिलाफत’ की स्थापना का नेतृत्व करेगा।

जिस भारत ने बांग्लादेश को आजादी दिलाई, जिस भारत पर अब बांग्लादेश को कई मामलों में भरोसा करना पड़ता है, उसी बांग्लादेश के लोग भारत को दुश्मन घोषित करने की मांग कर रहे है। कट्टरपंथी आक्रामकता को रोकने के लिए यूनुस सरकार की इच्छा की सीमा के बारे में अब सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी हो कि भारत 5 अगस्त के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ सवाल उठाता रहा है लेकिन सरकार इन हिंसाओं कोे काबू पाने में नाकाम रही हैं। भारत के विदेश सचिव की यात्रा के दौरान उम्मीद की जा रही है कि दोनों देश के नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।

Visited 23 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर