कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों ने एक रैली निकाली तथा पीड़िता के लिए न्याय सुनिश्चित करने एवं अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से ‘वी वांट जस्टिस’ के बैनर तले आयोजित रैली में कई वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल हुए। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के समीप सीजीओ कॉम्प्लेक्स से शुरू हुई रैली चार किमी की दूरी तय करते हुए साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन पर समाप्त हुई। स्वास्थ्य भवन राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग का मुख्यालय है। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में नवनियुक्त प्राचार्य की उपस्थिति की भी मांग की और आरोप लगाया कि वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थीं। इसके अलावा चिकित्सकों ने सीबीआई से त्वरित जांच की मांग की। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने जांच के लिए कोलकाता पुलिस से मामला अपने हाथ में ले लिया है।
RG Kar Murder Case: कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों ने आज निकाली विरोध रैली
Visited 110 times, 1 visit(s) today