विधाननगर : आरजी कर की घटना को लेकर लोगों का आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच न्यूटाउन में निजी अस्पताल की नर्स से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना टेक्नो सिटी थाना इलाके की है। इस मामले में पुलिस ने अजीज मोल्ला (23) को गिरफ्तार किया है। वह न्यू टाउन के पाथरघाटा इलाके का ररहनेवाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बागुईआटी इलाके की रहने वाली युवती न्यू टाउन के एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर नौकरी करती है। गत रविवार 18 अगस्त को पीड़िता शाम को अस्पताल में ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रही थी। आरोप है कि बीच रास्ते में साइकिल चला रहे अभियुक्त अजीज मोल्ला ने नर्स को देखा और पहले उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसके शरीर के निजी हिस्से को उसने हाथ लगाया। ऐसे में नर्स ने शोर मचाया। नर्स द्वारा शोर मचाने पर अभियुक्त वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने टेक्नो सिटी थाने में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिह्नित कर उसे पकड़ा है। इस घटना के बाद एक बार फिर महानगर और सॉल्टलेक में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Kolkata News: न्यूटाउन के इस प्राइवेट अस्पताल में हुई नर्स से छेड़छाड़….
Visited 156 times, 1 visit(s) today