RG Kar Hospital: आरोपी संजय रॉय को लेकर आया नया अपडेट | Sanmarg

RG Kar Hospital: आरोपी संजय रॉय को लेकर आया नया अपडेट

कोलकाता : आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत का यह फैसला आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर पर दुखद हमला और हत्या के मामले में रॉय की गिरफ्तारी के बाद आया है। आपको बता दें क‌ि सीबीआई की रॉय से पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं। साइको रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय रॉय किसी वहशी से कम नहीं है। वो पूछताछ के दौरान भी हंसता रहा। साइको रिपोर्ट में सामने आया कि संजय राय एक पशु प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है और यौन विकृत भी है, जबकि देखने में वह एक साधारण व्यक्ति लगता है। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि अपराध स्थल पर संजय राय की मौजूदगी की पुष्टि तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों से हुई है, लेकिन वे डीएनए परीक्षणों के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में यह भी बात सामने आई है कि संजय रॉय ने रेडलाइट एरिया में शराब पीने के दौरान पोर्न क्‍लिप देखे थे। इतना ही नहीं, अस्‍पताल पहुंचने के बाद भी संजय रॉय ने अश्‍लील वीडियो देखे और फिर शराब पी।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर