राजस्थान में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू | Sanmarg

राजस्थान में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Nomination process-Rajasthan

जयपुर: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने इन रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पर्चे सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जमा किए जा सकेंगे। 20 अक्टूबर को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।राज्य के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 13 नवंबर को होगा, जिसमें मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

 
Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर