कोलकाता: 5 अगस्त पूर्वी रेलवे ने बांग्लादेश में संबंधित अधिकारियों के एक संदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं मंगलवार को रद्द रहेंगी। ईआर ने एक बयान में कहा, मैत्री एक्सप्रेस की सेवाएं, जो 19 जुलाई से चालू नहीं हैं, 6 अगस्त को निलंबित रहेंगी। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को इस्तीफा दे दिया, जिसमें पिछले दो दिनों में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान ने सोमवार को घोषणा की कि एक अंतरिम सरकार सत्ता संभाल रही है। बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद 21 जुलाई से द्वि-साप्ताहिक कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है।
Kolkata train: आज कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस रद्द
Visited 646 times, 1 visit(s) today