कोलकाता की सड़कों से 70% बसें हुईं कम
कोलकाता : महानगर में हाल में आये ‘रेमल’ तूफान के कारण यूं ही काफी संख्या में श्रमिक अपने-अपने घरों की ओर चले गये थे। इस बीच, कल यानी शनिवार को सातवें चरण का मतदान है। ऐसे में महानगर की सड़कों पर पहले ही बसों की संख्या कम थी, गुरुवार से चुनाव आयोग द्वारा बसें ले लिये जाने के कारण इनकी संख्या और भी कम हो गयी हैं। बताया गया कि गत बुधवार से ही चुनाव आयोग द्वारा बसें लेनी शुरू हो गयी थीं। इस कारण गुरुवार को सड़कों पर बसों की कमी से ऑफिस व अन्य कार्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कई रूटों में पूरी तरह नदारद हुईं बसें : सिटी सबअर्बन बस सर्विसेज के महासचिव टीटो साहा ने बताया कि कई रूटों में बसें पूरी तरह नदारद हो गयी हैं। सॉल्टलेक में 239, 207 रूटों पर कुछ बसें चल रही हैं। यहां 43, 32 (ए), दक्षिणेश्वर जाने के लिये बसें नहीं हैं। वीआईपी पर कुछ 44 और कुछ 45 नं. बसें चल रही हैं। हालांकि 217, 211 नं. बसें नहीं चल रही हैं। 12सी/1 की बसें कुछ संख्या में हैं, लेकिन 13 नं. रूट की बसें नहीं चल रही हैं। शहर में चलने वाली लगभग 5,300 बसों में से तकरीबन 2,100 बसें कम हो गयी हैं।
2 जून तक ऐसी ही रहेगी स्थिति : ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने बताया कि गत 27 तारीख से ही बसें सड़कों पर नहीं उतर पा रही हैं। गुरुवार से कोलकाता व आस-पास में लगभग 70% बसें और मिनी बसें कम हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि यह स्थिति आगामी 2 तारीख तक बने रहने की संभावना है।
ऐप कैब भी हुए कम : यहां उल्लेखनीय है कि शहर में लगभग 16,000 ऐप कैब चलते हैं जिनमें से 2 से 3,000 ऐप कैब कम हो गये हैं। इस बारे में ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड एसोसिएशन के महासचिव इंद्रनील बनर्जी ने बताया कि ऐप कैब ले लिये गये हैं, लेकिन ड्राइवरों को खुराकी नहीं दी जा रही है। इस कारण ड्राइवरों द्वारा नेताजी इनडोर स्टेडियम के काउंटिंग सेंटर में हंगामा किया गया।
यात्रियों को करना पड़ रहा इंतजार
बसों और ऐप कैब की कमी के कारण लोग मेट्रो और ऑटो जैसे वैकल्पिक वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं बसों के लिये यात्रियों को देर तक इंतजार करते हुए देखा गया। एमजी रोड से बीबीडी बाग जाने के लिये नेहा शर्मा को लगभग आधे घण्टे बस का इंतजार करना पड़ा। इसी तरह शाम के समय ऑफिस आने-जाने वाले यात्रियों को भी बसों के लिये देर तक इंतजार करते हुए देखा गया।