Kolkata News : मात्र 20 मिनट में वे लोगों के लाखों रुपये चुराकर हो जाती हैं फरार

शेयर करे

कोलकाता : मात्र 20 मिनट के अंदर वह चलती बस के अंदर वह लोगों का शिकार करती थी। गिरोह का एक सदस्य पहले टार्गेट को बातों में उलझाता है और दूसरा मौका देख टार्गेट के बैग या पॉकेट से लाखों रुपये चुरा लेता है। महानगर में सक्रिय एक ऐसी ही गुजराती महिला चोर गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के एंटी वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने मामले में दो महिलाओं को हुगली के रिसड़ा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शोभा राजपुत (50) और हर्षा प्रेम सोलंकी (35) है। दोनों गुजरात के अहमदाबाद के कालुपुर की रहनेवाली है। उनके पास से चोरी 9.03 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बड़ाबाजार के एक चांदी व्यवसायी के कार्यालय में सिर्द्धाथ सरकार नामक नौकरी करता है। गत 11 जून को सिद्धार्थ अपने मालिक के 9.40 लाख रुपये बीडन स्ट्रीट के एक व्यवसायी के पास से लेकर वापस रवीन्द्र सरणी स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था। आरोप है कि दोपहर 2 बजे वह बीडन स्ट्रीट में बस में सवार हुआ और सेंट्रल एवेन्यू एं एमजी रोड होते हुए रवीन्द्र की तरफ आ रहा था। बस के अंदर उसकी पहचान दो महिलाओं से हुई। आरोप है कि बस में सिद्धार्थ के बगल में बैठकर हर्षा उससे बातचीत करनी लगी। इस बीच युवक जब उसके साथ बातचीत में उलझ गया तभी उसकी साथी शोभा राजपूत ने युवक के बैग में रखे करीब 9.40 लाख रुपये चुरा लिये। इस बीच रवीन्द्र सरणी पर जब युवक बस से उतरा तो उसने अपना बैग का वजन पहले के मुकाबले हल्का पाया। जांच करने पर देखा कि बैग से रुपये गायब है। घटना को लेकर उसने अपने मालिक को जानकारी दी। मालिक की ओर से जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इलाके के करीब 40 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर दोनों महिला चोर को चिन्हित कर उन्हें रिसड़ा से गिरफ्तार किया। फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक इस तरह की कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।

 

Visited 74 times, 2 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार(03 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई
ऊपर