कोलकाता : मात्र 20 मिनट के अंदर वह चलती बस के अंदर वह लोगों का शिकार करती थी। गिरोह का एक सदस्य पहले टार्गेट को बातों में उलझाता है और दूसरा मौका देख टार्गेट के बैग या पॉकेट से लाखों रुपये चुरा लेता है। महानगर में सक्रिय एक ऐसी ही गुजराती महिला चोर गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के एंटी वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने मामले में दो महिलाओं को हुगली के रिसड़ा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शोभा राजपुत (50) और हर्षा प्रेम सोलंकी (35) है। दोनों गुजरात के अहमदाबाद के कालुपुर की रहनेवाली है। उनके पास से चोरी 9.03 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बड़ाबाजार के एक चांदी व्यवसायी के कार्यालय में सिर्द्धाथ सरकार नामक नौकरी करता है। गत 11 जून को सिद्धार्थ अपने मालिक के 9.40 लाख रुपये बीडन स्ट्रीट के एक व्यवसायी के पास से लेकर वापस रवीन्द्र सरणी स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था। आरोप है कि दोपहर 2 बजे वह बीडन स्ट्रीट में बस में सवार हुआ और सेंट्रल एवेन्यू एं एमजी रोड होते हुए रवीन्द्र की तरफ आ रहा था। बस के अंदर उसकी पहचान दो महिलाओं से हुई। आरोप है कि बस में सिद्धार्थ के बगल में बैठकर हर्षा उससे बातचीत करनी लगी। इस बीच युवक जब उसके साथ बातचीत में उलझ गया तभी उसकी साथी शोभा राजपूत ने युवक के बैग में रखे करीब 9.40 लाख रुपये चुरा लिये। इस बीच रवीन्द्र सरणी पर जब युवक बस से उतरा तो उसने अपना बैग का वजन पहले के मुकाबले हल्का पाया। जांच करने पर देखा कि बैग से रुपये गायब है। घटना को लेकर उसने अपने मालिक को जानकारी दी। मालिक की ओर से जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इलाके के करीब 40 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर दोनों महिला चोर को चिन्हित कर उन्हें रिसड़ा से गिरफ्तार किया। फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक इस तरह की कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।