Kolkata Durga Puja: इस बार श्रीभूमि उड़ान में डांडिया की धुन पर थिरकेगा कोलकाता | Sanmarg

Kolkata Durga Puja: इस बार श्रीभूमि उड़ान में डांडिया की धुन पर थिरकेगा कोलकाता

कोलकाता : श्रीभूमि उड़ान ने मां दुर्गा का स्वागत करते हुए प्री नवरात्रि डांडिया उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सज्जन सराफ और महेश अग्रवाल ने मिलकर किया। गोलाघाटा स्थित डिवीनिटी पैवेलियन में आयोजित कार्यक्रम में अलीपुर से लेकर वीआईपी अंचल तक के कॉम्प्लेक्स में रहने वालों लोगों ने ग्रुप बनाकर हिस्सा लिया। उड़ान संस्था की चेयरपर्सन किरण अग्रवाल ने बताया कि सभी ग्रुपों ने लगभग डेढ़ महीने पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। डांडिया प्रतियोगिता में सीकर नागरिक परिषद ने प्रथम, गरबरीक ग्रुप ने द्वितीय तथा राधा कृष्ण ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसे लेकर संस्था की अध्यक्ष उमा झंवर ने बताया कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके तहत हम प्राचीन कला संस्कृति की धरोहर के संरक्षण में योगदान कर रहे उत्कृष्ट डांडिया खिलाड़ी को ताज पहनाकर सम्मानित करते हैं। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने न सिर्फ आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी बल्कि सभी प्रतिभागियों के साथ डांडिया खेलते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर बृजमोहन बेरीवाल, सावित्री सुरेश गुप्ता, सुरेश गाड़ोदिया, मनिपाल हॉस्पिटल के पूर्वी क्षेत्र के निर्देशक, फोर्टिस हॉस्पिटल के सीओ तथा राम फूल मित्तल, राम प्रसाद सराफ, महेश अग्रवाल, ललित प्रह्लादका, गिरधारीलाल गोयल, गिरधारी लाल गोयनका, डॉ. रेखा वैश्य , रेणुका रथ सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। संयोजक लक्ष्मण अग्रवाल ने उपस्थित लोगों के साथ अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि उड़ान का यह डांडिया उत्सव भक्ति भाव के साथ प्रेम प्रतीक भजनों पर ही मुख्य रूप से आधारित है। इस अवसर पर दीपक रंजना अग्रवाल, मनोज सरिता शर्मा, मनोज सुनीता अग्रवाल, संजय रश्मि पोद्दार, मधु संजय अग्रवाल, साखी , संजय सरावगी, हेमा, ललित, किशन, गोपाल, दीपांकर, प्रभा, भावना अग्रवाल, मधु रस्तोगी, नीतू अग्रवाल, खुशी शर्मा, मीनू शर्मा आदि आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे। सेक्रेटरी मनीषा जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Visited 504 times, 440 visit(s) today
शेयर करे
0
1

Leave a Reply

ऊपर