कोलकाता : नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा के लिए खरीददारी अभी भी जारी है। पूजा शुरू होने से पहले आखिरी वीकेंड में बारिश के बावजूद लोगों ने जमकर खरीददारी की। पूजा से पहले आखिरी रविवार को न्यू मार्केट, श्रीराम आर्केड, गरियाहाट, हाथीबागान, बड़ाबाजार, विभिन्न शॉपिंग मॉल में काफी भीड़ रही। रूक – रूककर हुई हल्की बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं रहा। कपड़ा, जुता से लेकर साज सज्जा की दुकानों में लोग उमड़ पड़े। दोपहर के बाद बाद शाम होते हाेते भीड़ बढ़ती चली गयी। शॉपिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
सप्ताहभर बाजारों में रही भीड़
अंतिम दो वीकेंड से बाजारों में उछाल हुआ। बीते सप्ताह भर ही बाजार चकाचका रहा। हालांकि रूक रूककर बारिश से दुकानदार कभी कभी निराश जरूर थे मगर आखिर यह पूरा सप्ताह बाजारों में रौनक दिखी। इससे दुकानदारों ने भी राहत की सांसें ली। दुर्गापूजा का इंतजार हर किसी को होता है। यही समय है जब दुकानदार सालभर की अपनी कमायी के लिए आशा लगाकर रहते हैं। दुकानदारों को उम्मीद बहुत हद तक पूरी हुई। गरियाहाट के दुकानदारों ने बताया कि पहले हमें लगा था कि बाजार पूरा ही मंदा जायेगा मगर ऐसा नहीं हुआ। बाजार में रौनक से हमें खुशी हुई है।
जाम से बचने के लिए मेट्रो बना सहारा : ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो सहारा बना। मेट्रो में जो सामान्य भीड़ होती है उससे अलग रविवार की भीड़ देखी गयी। जाम से बचने के लिए लोगों ने मेट्रो का सहारा लिया। अन्य दिनों की तुलना में वीकेंड पर शनिवार व रविवार को मेट्रो के विभिन्न स्टेेशनों पर भारी भीड़ रही। धर्मतल्ला, पार्कस्ट्रीट, कालीघाट, श्याम बाजार, दमदम सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। आरपीएफ ने भीड़ बखूबी संभाली। स्टेशन को लेकर कई यात्री को कुछ जानना था, उन्हें भी आरपीएफ मदद कर करते हुए दिखे।