कोलकाता : कोलकाता पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड इस वर्ष अपना 48वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित करने जा रहा है। यह पुस्तक मेला 28 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसकी घाेषणा शुक्रवार को कोलकाता पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस मौके पर पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के प्रेसिडेंट त्रिदीब कुमार चटर्जी, जनरल सेक्रेटरी सुधांग्शु शेखर दे, जॉइंट सेक्रेटरी राजू बर्मन व साथ में जर्मनी के वाइस कौंसूल सिमोन क्लेईनपास मौजूद थे। बताया गया कि इस मेले का आयोजन साॅल्टलेक के करुणामई स्थित बोई मेला प्रांगण में किया जाएगा। गिल्ड के अधिकारियों के मुताबिक प्रांगण में जगह की कमी होने के कारण इस बार किसी नए प्रकाशक को स्टॉल नहीं दिया जा सका है। गिल्ड अधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष भी मेला प्रांगण में पिछले वर्ष की तरह ही लगभग 1050 स्टॉल्स लगाए जाएंगे।
इस वर्ष का फोकल थीम देश होगा जर्मनी। पुस्तक मेले में इसमें अमेरिका, स्पेन, अर्जेंटीना, कोलंबिया समेत कई देश हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही राज्य के प्रकाशन गृहों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात भी भाग ले रहे हैं।
बांगलादेश के स्टॉल को लेकर अनिश्चितताएं बरकरार
गिल्ड के अधिकारियों की ओर से बांग्लादेश के मुद्दाें पर कोई चर्चा नहीं की गई। बांग्लादेश इसमें भाग ले रहा है या नहीं, इस बारे में त्रिदीब कुमार चैटर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के विषय में सरकार के निर्देश के बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अजीब राजनीतिक हालातों में हम इस संबंध में सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।