कोलकाता : कोलकाता की आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। करीब 41 दिन की हड़ताल के बाद, ये डॉक्टर शनिवार से काम पर लौटने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, ओपीडी सेवाएं अभी भी सस्पेंड रहेंगी। डॉक्टर शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन से सीबीआई दफ्तर तक जुलूस निकालेंगे और फिर कॉलेज लौटेंगे। जूनियर डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों के अंदर धमकी की संस्कृति खत्म नहीं हुई, तो वो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। वो पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य भवन के बाहर विरोध कर रहे हैं और सीबीआई से पूछ रहे हैं कि आरजी कर अस्पताल में हुए दुष्कर्म और हत्या की जांच में कितना समय लगेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी डॉक्टरों से मुलाकात की थी और हड़ताल खत्म करने की अपील की थी। ये सब तब हुआ जब 9 अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से डॉक्टरों में काफी आक्रोश है और उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का अंत, 41 दिनों बाद काम पर लौटेंगे
Visited 71 times, 1 visit(s) today