आज हावड़ा से करने वाले हैं सफर तो ये खबर जरुर पढ़ लें…. | Sanmarg

आज हावड़ा से करने वाले हैं सफर तो ये खबर जरुर पढ़ लें….

कोलकाता : आज यानी मंगलवार को नवान्न अभियान के लिए परिवहन सेवाएं सामान्य रखने की कोशिश की जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि इस कारण परिवहन सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि पूल कार वालों की ओर से अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने जोखिम पर ही बच्चों को स्कूल भेजें। वहीं बस सेवाओं और ऐप कैब सेवाओं को सामान्य रखने की बात कही गयी है। इधर, डब्ल्यूबीटीसी की ओर से कहा गया कि आज नवान्न अभियान के लिए कई सड़काें पर ट्रैफिक बाधित रहेगी जिस कारण डब्ल्यूबीटीसी की बस सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

हावड़ा की ओर नहीं जाएंगे ऐप कैब : आज हावड़ा की ओर ऐप कैब नहीं जाएंगे। ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड के महासचिव इंद्रनील बनर्जी ने बताया, ‘जो सड़कें बंद रहेंगी और जिसकी नोटिस पुलिस की ओर से मिली है, उस ओर जाने से हमने ऐप कैब ड्राइवरों को मना किया है। इसके अलावा हावड़ा की ओर जाने से भी मना किया गया है। इसके बाद स्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।’

हालातों को देखते हुए लिया जाएगा निर्णय : पूल कार ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सुदीप दत्ता ने कहा, ‘नवान्न अभियान के लिए सुबह 9 बजे के बाद विभिन्न सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन हो सकते हैं। हम सुबह के समय में पूल कार चलायेंगे, लेकिन अगर स्थिति खराब हुई तो सुबह 9 बजे के बाद हालातों को देखते हुए हमें पूल कार सेवाएं बंद करनी होंगी। इस तरह के हालातों में सुबह 9 बजे के बाद हम बच्चों को पिक अप अथवा ड्रॉप करने के जिम्मेदार नहीं होंगे। ऐसे में हम अपील करते हैं कि अभिभावक अपने जोखिम और बच्चों को पिक अप अथवा ड्रॉप करने की व्यक्तिगत उपलब्धता के आधार पर स्कूल भेजें।’

सरकारी बसों पर भी असर पड़ने की संभावना

डब्ल्यूबीटीसी की ओर से कहा गया कि सरकारी बसों पर आज असर पड़ने की संभावना है। नवान्न अभियान के कारण डब्ल्यूबीटीसी की इंट्रा सिटी बस सेवाओं पर असर पड़ सकता है। पुलिस की सलाह पर सर्विसेज और रूट एलाइनमेंट तय किये जा सकते हैं। कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है।

Visited 376 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply