अगर आप भी कर कर रहे हैं Durga Puja घूमने का प्लान तो ये खबर है आपके लिए | Sanmarg

अगर आप भी कर कर रहे हैं Durga Puja घूमने का प्लान तो ये खबर है आपके लिए

Durga Puja

आप दुर्गापूजा में बिना बाधा के घूम सकें, केएमसी कर रहा है तैयारी

बारिश के दौरान भी घूम सकते हैं पूजा

होर्डिंग्स के नीचे बार कोर्ड, विज्ञापन एजेंसी व पूजा समिति का देना होगा नाम

कोलकाता : दुर्गापूजा में अब महज गिनती के दिन ही शेष रह गये हैं। ऐसे में वर्ष के सबसे बड़े आस्था के महोत्सव दुर्गा पूजा को लेकर महानगर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी के साथ ही कोलकाता नगर निगम भी तैयारियों में जुट गया है। इसे लेकर शुक्रवार को केएमसी मुख्यालय के पार्षद सभागर में सभी प्रशासनिक विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई। इस दौरान मेयर फिरहाद हकीम के अलावा कोलकाता पुलिस, दमकल, पीडब्ल्यूडी, सीईएससी के अधिकारी, सभी बोरो के चेयरमैन समेत अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान शहर की सड़कों, जल निकासी व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था से लेकर होर्डिंग्स तक सभी मुद्दे पर चर्चा हुई।

ड्रेनेज विभाग को रहना होगा अलर्ट : बैठक के दौरान मेयर ने कहा कि पूजा के दौरान अगर बारिश होती है तो जलजमाव की समस्या ना हो इसके लिए ड्रेनेज विभाग को अलर्ट रहना होगा। उनके अनुसार पूजा के दौरान लोगों को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान विभिन्न पूजा पंडाल क्लबों द्वारा महानगर के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग्स लगाए जाते हैं। केएमसी दुर्गा पूजा समितियों द्वारा लगाए जाने वाले होर्डिंग्स पर कर नहीं वसूलता। महानगर के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग्स लगाए जाने का प्रचलन शुरू हुआ है, लेकिन इस दौरान उक्त होर्डिंग्स पर उससे जुड़े एजेंसी और संबंधित पूजा समिति का नाम नहीं होता है और ऐसे में कई लोग इसका फायदा उठाकर अवैध रूप से होर्डिंग्स लगा देते हैं। ऐसे लोगों पर लगाम कसते हुए कहा गया है कि होर्डिंग्स के नीचे बार कोर्ड के साथ विज्ञापन एजेंसी और संबंधित पूजा समिति का नाम देना अनिवार्य हाेगा।

अवैध पार्किंग पर पुलिस की नजर : हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान शहर में अवैध पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली और फर्जी कूपन बांटकर लोगों से पार्किंग शुल्क वसूलने के मामले भी सामने आते हैं, इसलिए इस बार कोलकाता पुलिस की नजर होगी।

सुबह 3 बजे से मिलेगा पानी : दुर्गापूजा के चार दिन महानगर के नलों में सुबह 3 बजे से पानी देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही एमएमआईसी स्वपन समाद्दार ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान लोगों की सुविधा के लिए सभी 470 शौचालय 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 24 घंटे खुले रहेंगे। साथ ही बिजली विभाग की ओर से भी शहर के सभी लैंप पोस्ट की मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

महालया से पहले सड़कें होंगी चकाचक

बैठक के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि केएमसी और केएमडीए संयुक्त रूप से महानगर की खराब सड़कों की मरम्मत करेंगे । रोड विभाग के अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस की ओर से पहले ही कुल 261 खराब सड़कों की सूची दी गयी थी। इनमें केएमसी में कुल 209 सड़कें थीं, बाकी पीडब्ल्यूडी, केएमडीए समेत अन्य में आती हैं। 209 सड़कों में से 183 सड़कों की मरम्मत हो चुकी है और बाकी का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा।

Visited 1,979 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर