ईडी कार्यालय पहुंचे डॉ. सुदीप्त राय | Sanmarg

ईडी कार्यालय पहुंचे डॉ. सुदीप्त राय

कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के चलते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष, डॉ. सुदीप्त राय, के आवास पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान, ईडी ने तीन मोबाइल फोन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। यह कार्रवाई वित्तीय जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अनियमितताओं का पता लगाना है। इस मामले में आगे की जांच के लिए डॉ. सुदीप्त राय को ईडी कार्यालय बुलाया गया। गुरुवार को 1:30 बजे वे अपने वकील और दो बेटियों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे। सुदीप्त राय ने अपनी पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में कई बातें साझा कीं।

छापेमारी के दौरान की गई कार्रवाई

डॉ. राय ने कहा कि ईडी की छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिले, लेकिन उनके तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईडी इन मोबाइल फोनों को खोलने की कोशिश कर रही है, और कानूनी रूप से यह आवश्यक है कि फोन के मालिक को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाए। सुदीप्त राय ने आरजी कर अस्पताल के सामान को उनके नर्सिंग होम में भेजने के संबंध में भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, और न ही किसी प्रकार की अनियमितता उनके द्वारा की गई है। उनके अनुसार, यह सब एक गलतफहमी का परिणाम हो सकता है।

Visited 70 times, 70 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर