Bengal weather update: आज बंगाल में बारिश की चेतावनी… बस कुछ ही घंटे बाद दक्षिण बंगाल में… | Sanmarg

Bengal weather update: आज बंगाल में बारिश की चेतावनी… बस कुछ ही घंटे बाद दक्षिण बंगाल में… 

कोलकाता: बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहें हैं। ऐसे में एक तरफ जहां उत्तर बंगाल भारी बारिश से जूझ रहा है तो वहीं दक्षिण बंगाल में तेज धूप और भयानक गर्मी से लोग परेशान हैं। आपको बता दें क‌ि बढ़ते तापमान और उमस के कारण कई लोग बीमार हो रहे हैं। अलीपुर मौसम विभाग ने बंगाल में बारिश को लेकर पहले कहा था कि 13-14 जून से बारिश शुरू हो सकती है पर वह नहीं हुआ। अब मौसम विभाग ने फिर से नई जानकारी दी है। सुत्रों से म‌िली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल में आज बारिश होने की संभावना है। बंगाल में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है ऐसे में वे लोग अब बारिश के लिए दिन गिन रहे हैं।

कोलकाता का मौसम…

आमतौर पर अक्टूबर से फरवरी तक का समय कोलकाता घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। साल के इस समय कोलकाता का मौसम समशीतोष्ण रहता है। खासकर दिसंबर-जनवरी में कोलकाता का मौसम बहुत सुहावना होता है। सुबह की मीठी धूप, दोपहर में सर्दी का हल्का सिरदर्द इस काल की सबसे प्रसिद्ध तस्वीरों में से एक है। नवंबर से फरवरी तक ‘सिटी ऑफ जॉय’ में कई त्यौहार आयोजित किए जाते हैं।

 

Visited 1,163 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर