RP Sanjeev Goenka Group ने स्थापित किया पूर्वी भारत का पहला आईबी पीवाईपी स्कूल | Sanmarg

RP Sanjeev Goenka Group ने स्थापित किया पूर्वी भारत का पहला आईबी पीवाईपी स्कूल

आरपी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल की सोमवार से होगी शुरुआत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : देश के प्रमुख व्यावसायिक समूहों में से एक आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने महानगर के अलीपुर इलाके में आरपी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल (आरपीजीआईएस) की स्थापना की है। कैम्ब्रिज द्वारा मान्यता प्राप्त इस स्कूल में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त क्लासरूम के साथ ही बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट, एक स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस, स्क्वॉश, योग और मार्शल आर्ट रूम भी तैयार किए गए हैं। स्कूल की इण्डोर एक्टिविटी हॉल में 500 छात्रों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही सभागार को वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। स्कूल की छत पर फ्लोर मैट के मिनी-फुटबॉल और क्रिकेट पिच भी तैयार की गई है। इस स्कूल की परिकल्पना आरपीएसजी ग्रुप के सेक्टर हेड रिटेल एंड एफएमसीजी शाश्वत गोयनका और उनकी पत्नी शिविका गोयनका ने तैयार की है। आरपी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल पूर्वी भारत का पहला और एकमात्र आईबी पीवाईपी (प्राइमरी एयर प्रोग्राम इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) स्कूल है। ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम एडू आइकन 2023 अवार्ड की विजेता हेमा चेन्नुपति स्कूल की प्रिंसिपल हैं। वर्षा अग्रवाल रोडेवाल्ड हेड ऑफ स्कूल, मार्क फॉक्स और रियाद रोजोआ, आरपी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में अकादमिक निदेशक और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। स्कूल में विविध शिक्षण आवश्यकताओं के लिए स्पेशल एजुकेशन नीड्स (एसईएन) स्थान तैयार किया गया है। नवीनतम तकनीकों से संलग्न स्कूल में रोबॉटिक्स लैब की भी व्यवस्था है। स्कूल में ड्रामा और परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है। स्कूल में ब्लॉक बॉक्स नामक एक विशेष कक्ष तैयार किया गया है जहां छात्रों को उच्च स्तरीय अभिनय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल में किचन गार्डन एरिया में बच्चों को फसल उगाने के गुर सिखाए जाएंगे। स्कूल में नर्सरी क्लास से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा दी जाएगी। स्कूल में जारी अकेडमिक ईयर की शुरुआत सोमवार 17 जुलाई से होगी। वर्तमान में क्लास नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के क्लास चलेंगे। अगले साल कक्षा 6 से 9 और वर्ष 2025 में स्कूल पूर्ण रूप से कार्यरत हो जाएगा। प्रत्येक क्लास में 20 छात्र और हर क्लास के केवल दो सेक्शन होंगे। प्राइमरी स्कूल का समय सुबह 8.15 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जबकि प्री प्राइमरी क्लास सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी।

देखें तस्वीरें

 

Visited 294 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर