सन्मार्ग संवाददाता
नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेता व सांसद अभिषेक बनर्जी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी की सुनवायी अब 28 अप्रैल को होगी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के डिविजन बेंच ने सोमवार को यह आदेश दिया। हालांकि पूर्व के आदेश के तहत इसकी सुनवायी सोमवार को होनी थी।
यहां गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने नगरपालिकाओं की नियुक्ति घोटाले के मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए आदेश दिया है कि वह चाहे तो अभिषेक बनर्जी और कुंतल घोष से पूछताछ कर सकती है।
Visited 94 times, 1 visit(s) today