दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने ‘वी वॉण्ट जस्टिस’ के लगाए नारे | Sanmarg

दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने ‘वी वॉण्ट जस्टिस’ के लगाए नारे

Durga_Puja-pandel

कोलकाता : आरजी कर मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। धर्मतल्ला के वाई चैनल में धरना मंच बनाकर जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन लगातार जारी है। तिलोत्तमा को न्याय दिलाने लिए आंदोलनकारी डॉक्टरों को दुनियाभर से लोगों का समर्थन मिल रहा है। राज्यभर में आम लोगों के साथ-साथ सभी राजनैतिक व गैर-राजनीतिक संस्थाएं उनका समर्थन कर रही हैं। वहीं उत्सव के दौरान न्याय की मांग को लेकर भड़की आग कहीं ठंडी ना पड़ जाए, इसके लिए कुछ ऐसे पूजा आयोजक हैं जो पंडालों के माध्यम से आंदोलन को दर्शा रहे हैं। इसी क्रम में संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गापूजा कमेटी ने थीम के तौर पर लास वेगास का स्फेयर बनाया है। इस दौरान अद्भुत लाइटिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। लाइट शो की शुरुआत में तिलोत्तमा को श्रद्धांजलि दी गई। जैसे ही यह शो शुरू हुआ, लोग ‘वी वॉण्ट जस्टिस’ के नारे लगाने लगे। इसे देखते हुए हजारों लोगों की भीड़ ने एक साथ न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की। बताते चलें कि केवल यहां ही नहीं महानगर के कई पूजा पंडालों ने तिलोत्तमा को न्याय दिलाने के लिए अद्भुत कला के माध्यम से आंदोलन जारी रखा है। साथ ही यह संदेश दिया जा रहा है कि भले ही उत्सव का माहौल है लेकिन तिलोत्तमा को न्याय दिलाने की जंग जारी रहेगी।

Visited 158 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर