जब हावड़ा ब्रिज के पास जलने लगी दुकानें | Sanmarg

जब हावड़ा ब्रिज के पास जलने लगी दुकानें

burning-near-Howrah-Bridge

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत हावड़ा ब्रिज के निकट स्थित चूड़ा बाजार में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 5 इंजनों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घनी आबादी और संकरी गली के अदंर आग लगने के कारण स्थानीय लोग अपने दुकान और घरों से बाहर निकल आए।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर 12.45 बजे हावड़ा ब्रिज एप्रोच रोड के किनारे स्थित चूड़ा बाजार की एक दुकान में आग लग गयी। आग मकान के पहले तल्ले पर मौजूद द‌ुकान में लगी थी। स्थानीय लोगों ने आग लगी देख घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। स्थानीय शिवराज बाल्मीक‌ि का आरोप है कि जिस दुकान में आग लगी थी उसके ऊपर एक बड़े आकार का लोहे का बिल बोर्ड है। उसमें विभिन्न कंपनियों के विज्ञापन लगाये जाते हैं। रविवार को उक्त लोहे के बिलबोर्ड में वेल्ड‌िंग का काम चल रहा था। आरोप है कि वेल्ड‌िंग कार्य के दौरान निकली चिनगारी से ही वहां आग लग गयी। उन्होंने बताया कि वेल्ड‌िंग करने वाले किसने और किस आधार पर अनुमति दी,यह जांच का विषय है। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि ऐग संभवत: वेल्ड‌िंग केदौरान आग की चिनगारी से लगी है हालांकि फॉरेंसकि जाचं के बाद आग लगने के असल कारणों का पता चल सकेगा।

Visited 162 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर