पासपोर्ट आवेदकों के लिए जनवरी में 6 बार आयोजित होगा पासपोर्ट मेला | Sanmarg

पासपोर्ट आवेदकों के लिए जनवरी में 6 बार आयोजित होगा पासपोर्ट मेला

पासपोर्ट आवेदकों के लिए जनवरी में 6 बार आयोजित होगा पासपोर्ट मेला
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए जनवरी में 6 बार पासपोर्ट मेला आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, कोलकाता आशीष मिड्ढा ने कहा कि इनमें 7, 9, 14, 21, 23 व 28 जनवरी को पासपोर्ट मेला आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक बार में 5 स्लॉट में 800 अप्वाइंटमेंट करके कुल 4600 अप्वाइंटमेंट दी जाएगी। इस मौके पर आवेदकों के लिए टेलीफोन से पूछताछ और वॉक इन अप्वाइंटमेंट चालू नहीं रहेगी। आवदेकों को पासपोर्ट अदालत विषय के साथ पत्र की मूल प्रति लानी होगी, जहां वॉक इन एंट्री मुहर लगी हुई होनी जरूरी है। इसके अलावा सभी दस्तावेजों के फोटो कॉपी की प्रतियों का एक सेट लाना आवश्यक है। आधार कार्ड के लिए, आवेदकों को ई आधार कार्ड या यूआईडीएआई मुद्रित पीवीसी कार्ड लाने की भी सलाह दी गयी है। नाबालिग आवेदकों के मामले में माता – पिता दोनों को अपनी मूल आईडी और पासपोर्ट को लेकर आने की अपील की गयी है।

Visited 55 times, 18 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर