WPL 2024: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बैटिंग | Sanmarg

WPL 2024: यूपी वॉरियर्स ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस की पहले बैटिंग

नई दिल्ली: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का आज छठा मैच है। मुंबई इंडियस (MIW) और यूपी वॉरियर्स (UPW) की टीम आपस में भिड़ने जा रही है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है।

इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यूपी वॉरियर्स (UPW) को इस सीजन अब तक खेले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम को आज पहली जीत की तलाश होगी। मुंबई की टीम की ओर हरमनप्रीत कौर ये मैच नहीं खेल रही हैं। ऐसे में नट साइवर-ब्रंट मुंबई की कप्तानी करेंगी।

 

कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ?

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

मुंबई इंडियस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, इस्सी वोंग, एस सजना, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, साइका इशाक।

1-1 से बराबरी पर है दोनों टीमें

MIW और UPW के बीच अब तक 2 बार मुकाबला हुआ है। पिछले सीजन के खेले गए इन मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था। पिछले सीजन के 10वें मैच में यह दोनों टीमें भिड़ी थीं। इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में फिफ्टी जड़ी थी। WPL 2023 में जब MIW और UPW दोबारा टकराई थीं तो बाजी एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स ने मारी थी। UPW ने MIW 5 विकेट से हराया था। WPL 2024 में MIW और UPW का पहली बार आमना-सामना हो रहा है।

Visited 23 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर