नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में हुई इंजरी के कारण NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। जडेजा आए दिन अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार जडेजा अपने एक पारिवारिक मामले को लेकर अचानक से चर्चा में आ गए हैं। जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक बड़ा खुलासा तब किया जब उनके पिता का एक इंटरव्यू वायरल होने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी को लेकर कई बातें कही थी।
Let’s ignore what’s said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024
जडेजा ने क्या लिखा ?
रवींद्र जडेजा ने अपने पिता का इंटरव्यू वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी मातृभाषा में लिखा कि इंटरव्यू में की गई टिप्पणियां निराधार हैं और उन्हें एकतरफा पेश किया जा रहा है। उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए यह भी कहा कि उनकी पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। रवींद्र जडेजा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस तथ्य के बावजूद सार्वजनिक रूप से खुलकर बात नहीं करना चाहते। उनके पास भी कहने के लिए बहुत सी बातें हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड भी बता दिया है। बात करें उनकी पत्नी के बारे में तो वह वर्तमान में BJP के सदस्य के रूप में जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा की सदस्य हैं। वह 8 दिसंबर 2022 को विधायक चुनी गईं थी।