Viral Video: नेपाल ने एयरपोर्ट पर वेस्टइंडीज टीम के लिए भेजा छोटा हाथी | Sanmarg

Viral Video: नेपाल ने एयरपोर्ट पर वेस्टइंडीज टीम के लिए भेजा छोटा हाथी

काठमांडू: वेस्टइंडीज की नेशनल क्रिकेट टीम नेपाल में टी20 सीरीज खेलने पहुंची। जिसका पहला मैच 27 अप्रैल को है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग वेस्टइंडीज टीम और नेपाल क्रिकेट बोर्ड का मजाक बना रहे हैं।

नेपाल में बना वेस्टइंडीज टीम का मजाक

दरअसल, जब वेस्टइंडीज की टीम नेपाल एयरपोर्ट से बाहर निकली, तब खिलाड़ियों को रिसीव करने के लिए एक छोटा हाथी और एक खस्ता हालत वाली बस पहुंची। वीडियो में देखा जा सकता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने किट बैग को छोटा हाथी में रखते हुए दिख रहे हैं। वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी नेपाल द्वारा उनके लिए किए गए इंतजामों को देख पूरी तरह से हैरान थे। साथ ही, उन्हें एक साधारण सी बस दी गई थी जिसमें AC नहीं था।

Video देख लोग हंसते-हंसते हुए लोट-पोट

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे दिन आ गए अब वेस्टइंडीज टीम के। दूसरे ने लिखा- अब यही देखना बाकी रह गया था। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने कमेंट कर वेस्टइंडीज टीम का खूब मजाक बनाया।

Visited 24 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर