सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो चुका है। मुकाबले के पहले दिन मंगलवार(26 दिसंबर) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे सत्र में खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। दिन का खेल घोषित किए जाने के समय भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनके मोहम्मद सिराज (0) भी है।
इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने के लिए उतरे विराट कोहली (38), श्रेयस अय्यर (31) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके। इससे पहले दिन की शुरुआत में बारिश के कारण मैदान गीला हो गया। इस वजह से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दु ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ़्रीका: डीन एल्गर, एडन मार्करम, टोनी डीजॉर्जी, तेम्बा बवूमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर