T20 World Cup: सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ कहर बनकर टूटेंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें संभावित प्लेइंग 11 | Sanmarg

T20 World Cup: सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ कहर बनकर टूटेंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के सुपर 8 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम आज भारतीय टीम अफगानिस्तान का सामना करेगी। विश्व कप के सुपर 8 के मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल विंडीज में खेले जाएंगे। यहां की पिचें स्पिनर के अनुकूल हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में नजरें स्पिनर्स पर रहेंगी। भारतीय प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल की धूल वाली पिच स्पिनर को मदद करेगी। यहां लेग स्पिनर से ज्यादा रिस्ट स्पिनर कारगर साबित होंगे। रोहित शर्मा इस तरह की पिच पर रिस्ट स्पिनर पर भरोसा जताना पसंद करेंगे। भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में दो लेग स्पिनर हैं। लेकिन इनमें से कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिल सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन में स्पिनर को शामिल करने की ओर इशारा किया। ऐसे में कुलदीप यादव को अफगानिस्तान के खिलाफ जगह मिलने की उम्मीद है। युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप में डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। न्यूयॉर्क की पिचें पेसर्स के अनुकूल थीं. इसलिए रोहित और द्रविड़ ने अमेरिका में तीन फ्रंटलाइन पेसर्स और दो स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला लिया था। जडेजा और अक्षर पटेल को अमेरिका में मौका मिला। जो दोनों ऑलराउंडर हैं और गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में गहराई देते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Visited 50 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर