एडिलेड : एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली थी। इसके बाद अब ये मामला तूल पकड़ चुका है। हेड और सिराज ने अपना-अपना पक्ष रखा था। इस विवाद को लेकर रोहित शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मैच में सिराज की यॉर्कर पर हेड बोल्ड हो गए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ी कहासुनी हो गई थी। इस विवाद के बाद हेड ने सिराज कि तारीफ की थी। वहीं, सिराज ने हेड के बयान पर कहा था कि वो झूठ बोल रहे हैं। रोहित मैच हारने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान हेड और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच हुई नोकझोंक को ज्यादा तवज्जो देने से बचते दिखे। रोहित ने सिराज का बचाव करते हुए कहा, ‘खेल के दौरान आक्रामक होने और अति-आक्रामक होने के बीच बहुत कम अंतर होता है। कप्तान के रूप में यह देखना मेरा काम है कि कोई भी इस सीमा को पार न करे। कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। सिराज को पता है कि उन्हें टीम के लिए क्या करने की जरूरत है और वह हर जरूरी चीज करेंगे।’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा इस मामले पर और पूछे जाने पर, रोहित ने कहा, ‘जब भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलते हैं, तो ऐसी चीजें होती हैं। मेरा काम एक घटना को देखना नहीं है, बल्कि बड़ी तस्वीर देखना है।’
IND vs AUS, 2nd Test : हेड और सिराज की लड़ाई में अब रोहित की इंट्री
Visited 85 times, 1 visit(s) today