मुंबई: IPL में आज RCB और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। IPL 2024 में अभी तक दोनों टीमों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। RCB की टीम 9वें पर है। मुंबई इंडियंस की टीम 8वें नंबर पर है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए ये मैच बहुत जरूरी है।
आज के मैच में पिच का हाल
इस मैदान में मैच के शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन अगर कुछ देर संभल कर खेल लिया जाए तो फिर बल्लेबाज खूब रन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR के रिंकू, वरुण पहुंचे कालीघाट, मां काली का लिया आशीवार्द
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल।