नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से जनवरी में होगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा रेहान अहमद और गस एटकिंसन को भी मौका मिला है। युवा खिलाड़ी शोएब बशीर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, युवा स्पिनर टॉप हार्टले अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने अब तक दो वनडे खेले हैं, लेकिन टेस्ट में अपनी डेब्यू उनका भी होना बाकी है।
We have announced our 16-player Test squad to tour India! 🏏
Click below to see the squad 📝👇
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) December 11, 2023
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला
भारत के लिए जीत महत्वपूर्ण सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज काफी अहम है। टीम इंडिया को यदि चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उन्हें इस सीरीज पर कब्जा जमाना ही पड़ेगा। प्वॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीतकर 100% के साथ नंबर-1 पर है। वहीं, टीम इंडिया 66.67% के साथ दूसरे स्थान पर है और उसके पास 16 प्वॉइंट है। फिलहाल टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उन्हें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर इसी के बाद टीम इंडिया भारत लौटेगी और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी।