Champions Trophy : पाकिस्तान में अभी तक तो स्टेडियम ही तैयार नहीं | Sanmarg

Champions Trophy : पाकिस्तान में अभी तक तो स्टेडियम ही तैयार नहीं

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को कुछ ही दिन और बचे हैं।लेकिन मेजबान देश की तैयारियां अब तक पूरी नहीं हुई है। इसका खुलासा गुरुवार को हुआ, जब आईसीसी का दल तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाहौर पहुंचा। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने निर्माण की कार्यावधि बढ़ा दी है। इसे 25 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि वे समय पर रिनोवेशन का काम पूरा कर लेंगे। 19 फरवरी से पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले होने हैं। ऐसे में मेजबान देश गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन करा रहा है। पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि सभी काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरे हो जाएंगे। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा। किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुछ लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वे कौन हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। रिनोवेशन का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा होना था। जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

Visited 11 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर