सप्ताह में 90 घंटे काम करें, ‘कबतक पत्नी को निहारेंगे’ | Sanmarg

सप्ताह में 90 घंटे काम करें, ‘कबतक पत्नी को निहारेंगे’

L & T Subramanium

एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन ने कहा

नयी दिल्लीः लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन ने कहा है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए। उन्हें रविवार को भी काम करने से नहीं हिचकना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। इस कथित वीडियो में सुब्रमण्यन को अपने कर्मचारियों को यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘आखिर आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं।’’ वीडियो में उन्होंने कर्मचारियों से घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताने को कहा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के 70 घंटे के कार्य सप्ताह के सुझाव से यह बहस शुरू हुई थी।

क्या है मामलाः  सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सुब्रमण्यन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा सकूं, तो मुझे और खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक निहार सकती हैं? छोड़िये, यह सब। दफ्तर आइये और काम कीजिए।’’

तीखी हुई आलोचनाः सोशल मीडिया पर सुब्रमण्यन की टिप्पणियों की तीखी आलोचना हुई है। कुछ लोगों ने पूछा, ‘‘कर्मचारी स्क्रीन और… अपने.. मोटे…प्रबंधकों को कब तक निहाराते रहेंगे।’’

जारी हुआ स्पष्टीकरणः  इसके तुरंत बाद एलएंडटी ने एक स्पष्टीकरण जारी किया। इसमें कहा गया कि चेयरमैन की टिप्पणी देश के लिए असाधारण परिणाम प्राप्त करने के लिए असाधारण प्रयास करने के संदर्भ में थी। कंपनी के प्रवक्ता ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह भारत का दशक है। प्रगति को आगे बढ़ाने और एक विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास करने का समय है। चेयरमैन ने इसी संदर्भ में असाधारण प्रयास की बात कही है और यह कुछ और नहीं बल्कि बड़ी महत्वाकांक्षा को बताता है।’’

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर