AUS A vs IND A: केएल राहुल ने आउट होने का खोज लिया नया तरीका | Sanmarg

AUS A vs IND A: केएल राहुल ने आउट होने का खोज लिया नया तरीका

India Vs Australia

कैनबरा : हाल ही में भारतीय टीम को घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिली। इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल से लेकर रोहित और विराट तक जैसे दिग्गज फेल रहे। ऐसे में अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए आॅस्ट्रेलिया जाने वाली है। इस सीरीज से पहले भारत ए की टीम आॅस्ट्रेलिया दौरे पर है। केएल राहुल को अभ्यास के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। शुक्रवार को केएल राहुल टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उनका हाल वही रहा जो पिछले कुछ मैचों से रहा है। बल्लेबाजी के दौरान राहुल ने अपनी गजब की बेइज्जती करा ली।

आउट होने का खोज लिया नया तरीका

कहावत है ना कि जब किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है। कुछ ऐसा ही केएल राहुल के साथ हो रहा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल भारत ए की दूसरी पारी में अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। मैच की पहली पारी में राहुल के बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले थे। दूसरी पारी में वह पिच पर सेट हो रहे थे। इसी बीच लेग स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर उनका ऑफ स्टंप उड़ गया। दरअसल ऑफ स्पिनर कोरी रोच्चिचोली की गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। राहुल ने उसे पैड से धकेलने की कोशिश की लेकिन गेंद पैड में लगने के बाद ऑफ स्टंप पर जा लगी।

आउट पर सभी रह गए हैरान

केएल राहुल के आउट होने के बाद सभी हैरान रह गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की भी हंसी नहीं रुक रही थी। कमेंटेटर भी विकेट गिरने पर हैरान थे। राहुल के बोल्ड होने के बाद कमेंटेटर ने कहा- मुझे नहीं पता कैसे लेकिन यह आउट है। गेंद राहुल के दोनों पैर से बीच से जाकर विकेट पर लगी। सलामी बल्लेबाज करने उतरे राहुल ने 44 गेंदों पर 10 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में कोई बाउंड्री नहीं थी।

 

Visited 164 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर