West Bengal HS result 2024: आज जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे मिनटों में करें चेक | Sanmarg

West Bengal HS result 2024: आज जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे मिनटों में करें चेक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बोर्ड आज यानी 8 मई को 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। पश्चिम बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) आज दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद दोपहर 3 बजे से सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर देख सकेंगे। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी Sanmarg ने हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 03371015040/42 पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक फोन कर स्टूडेंट्स अपने नतीजे जान सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि WBCHSE 12वीं परिणाम जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बता दें कि मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट 10 मई से स्कूलों में उपलब्ध होंगे। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा 16 से 29 फरवरी तक आयोजित की थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने नतीजों को जारी कर सकते हैं।

West Bengal HS result 2024: इस प्रोसेस से करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, ‘परिणाम’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर ‘परिणाम’ अनुभाग में, ‘उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इतना करते ही आपकी पश्चिम बंगाल एचएस मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ और उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

बता दें कि पिछले साल वेस्ट बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था। जिस परीक्षा कुल 7,27,807 छात्र उत्तीर्ण हुए थे। उससे एक साल पहले, कुल 88.44 प्रतिशत उम्मीदवारों (6,36,875 छात्रों) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिनमें से 90.19 प्रतिशत लड़के और 86.58 प्रतिशत छात्राएं थीं।

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर