JEE Advanced 2024 Results: वेद लाहोटी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

शेयर करे

नई दिल्ली: आज यानी 9 जून 2024 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT), मद्रास ने जेईई एडवांस्ड के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 48,248 स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया, जिसमें 7,964 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, 355 अंक लाकर वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया। अगर फीमेल कैंडिडेट्स की बात की जाए तो आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल सर्वोच्च रैंक वाली फीमेल कैंडिडेट हैं। आप नीचे लिस्ट में टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट देख सकते हैं।

 

 

JEE Advanced 2024  Toppers: टॉप 10 रैंकर्स की लिस्ट

  1. वेद लाहोटी- 355 (आईआईटी दिल्ली जोन )
  2. आदित्य-  346(आईआईटी दिल्ली जोन)
  3. भोगलपल्ली संदेश- 338(आईआईटी मद्रास जोन)
  4. रिदम केडिया- 337(आईआईटी रुड़की जोन)
  5. पुट्टी कुशल कुमार- 334(आईआईटी मद्रास जोन)
  6. राजदीप मिश्रा- 333(आईआईटी बॉम्बे जोन)
  7. द्विज धर्मेशकुमार पटेल- 332(आईआईटी बॉम्बे जोन)
  8. कोडुरु तेजेश्वर- 331(आईआईटी मद्रास जोन)
  9. ध्रुवीन हेमंत दोशी- (329 आईआईटी बॉम्बे जोन)
  10. अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास- 329 (आईआईटी मद्रास जोन)

आईआईटी मद्रास जोन से सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, उसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन का स्थान है। शीर्ष 500 उम्मीदवारों में से 145 आईआईटी मद्रास जोन से हैं, उसके बाद आईआईटी बॉम्बे जोन से 136 और आईआईटी दिल्ली जोन से 122 उम्मीदवार हैं। कुल सात विदेशी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जबकि 179 ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) ने भी सफलता पाई है।

परीक्षा प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, रैंक लिस्ट को गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है। रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को विषयवार और कुल योग्यता अंक दोनों को पूरा करना होगा।

 

Visited 50 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि पति-पत्नी मिलकर भी कमाते हैं तो भी बचत नहीं हो पाती
कोलकाता: सियालदह के प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 से 12 कोच की ट्रेनें चलने लगीं हैं। प्लेटफार्म 1, 2 और
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में गर्मी से हाल बेहाल है। जून का महीना लगभग खत्म होने जा रहा है बावूजद दक्षिण
कोलकाता: कोलकाता में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर मरीज के परिजनों से वसूली का आरोप लगा है।
कोलकाता:  बच्चा चोरी के संदेह से बिड़ाटी स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों के विरोध प्रदर्शन ने
कोलकाता : कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेट्रो रेल के जोका-माजेरहाट खंड को शहर के केंद्र से जोड़ने का
कोलकाता : मंगलवार काे आग लगने के 10 दिनों के बाद एक्रोपॉलिस मॉल के कार्यालय का हिस्सा खुल गया। मॉल के
नई दिल्ली: कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर
कोलकाता: लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
ऊपर