पापकर्म से मुक्ति के लिए इस दिन रखें मोहनी एकादशी का व्रत | Sanmarg

पापकर्म से मुक्ति के लिए इस दिन रखें मोहनी एकादशी का व्रत

कोलकाता : मोहिनी एकादशी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के 11वें दिन होती है। इस वर्ष, मोहिनी एकादशी 2024 व्रत रविवार, 19 मई, 2024 को रखा जाएगा। एकादशी तिथि 18 मई, 2024 को सुबह 11:22 बजे शुरू होगी और 19 मई, 2024 को दोपहर 01:50 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार 19 मई को ही एकादशी होगी। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद एकादशी पारण किया जाता है। पारण का समय 20 मई को सुबह 06:02 बजे से सुबह 08:39 बजे तक है। पारण के दिन, द्वादशी समाप्ति क्षण दोपहर 03:58 बजे है।

एकादशी तिथि 18 मई, 2024 को सुबह 11:22 बजे शुरू होगी और 19 मई, 2024 को दोपहर 01:50 बजे समाप्त होगी। पारण का अर्थ है तोड़ना अनशन। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद एकादशी पारण किया जाता है। पारण का समय (उपवास तोड़ने का समय) 20 मई को सुबह 06:02 बजे से सुबह 08:39 बजे तक है। पारण के दिन, द्वादशी समाप्ति क्षण दोपहर 03:58 बजे है।

 

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर