कोलकाता : सोमवार की देर रात भारी बारिश के दौरान घर लौट रहे एक युवक और किशोर स्कूटी सहित तालाब में जा गिरे। तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गयी। घटना हरिदेवपुर थानांतर्गत कैलाश घोष रोड स्थित फिलिप्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की है। मृतकों के नाम अमित कुमार सिंह (22) और तनीष प्रसाद (15) हैं। इनमें से अमित यूपी के बलिया जिले के रेवती थाना इलाके का रहनेवाला था। फिलहाल वह परिवार के साथ फिलिप्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहता था। वहीं मृत किशोर भी फिलिप्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का रहनेवाला था। पुलिस और डीएमजी कर्मियों ने शवों को तालाब से उद्धार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।क्या है पूरा मामलाजानकारी के अनुसार सोमवार की रात 8.40 बजे हरिदेवपुर थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि फिलिप्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर तालाब में दो लोग डूब गये हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, दमकल और डीएमजी कर्मी पहुंचे और उद्धार कार्य चालू हुआ। रात 10.30 बजे डीएमजी कर्मियों ने दोनों युवकों को तालाब से उद्धार कर एम.आर बांगुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि फिलिप्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के 16 नं. बिल्डिंग में रहता था। सोमवार की रात वह हाउसिंग में रहनेवाले अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। रात 8 बजे अमित अपने रिश्तेदार के बेटे के साथ वापस घर लौट रहा था। आरोप है कि भारी बारिश के कारण कॉम्प्लेक्स के अंदर जब वह टर्न ले रहा था तभी स्कूटी चला रहे अमित ने नियंत्रण खो दिया और दोनों युवक स्कूटी सहित तालाब में जा डूबे। स्थानीय लोगों ने दोनों को डूबते देख घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डीएमजी कर्मियों ने दोनों युवकों को तालाब से उद्धार किया।
बारिश में स्कूटी से घर लौट रहे दो युवक तालाब में गिरे, हुई मौत
Visited 71 times, 1 visit(s) today