Howrah to Puri तक का सफर हुआ आसान, मात्र इतने घंटे में पहुंचेंगे | Sanmarg

Howrah to Puri तक का सफर हुआ आसान, मात्र इतने घंटे में पहुंचेंगे

18 मई को उद्घाटन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ओडिशा को उसकी पहली वंदेभारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदेभारत ट्रेन मिलेगी। 18 मई को पुरी से हावड़ा के लिए वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार 20 मई से हावड़ा और पुरी दोनों से शुरू होगा। सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर वंदेभारत सभी छह दिन चलेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस, हावड़ा से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी के दौरान 22896 पुरी-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस पुरी से दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 16 कोच वाली वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशन पर रुकेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की बुकिंग 17 मई से पीआरएस और इंटरनेट सेवा के माध्यम से उपलब्ध होगी।

Visited 250 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर