कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली नदी पर बने हावड़ा पुल पर शनिवार को एक युवक चढ़ गया। इसके बाद जैसे ही नॉर्थ पोर्ट थाने के जैसे ही इसकी सूचना मिली, हावड़ा ब्रिज और उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई। नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस तुरंत सक्रिय हुई बता दें कि नॉर्थ पोर्ट थाना को शनिवार को दिन में 12 बजे किसी ने सूचना दी कि हावड़ा पुल पर एक व्यक्ति घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और बिहार के रहने वाले इस युवक को हावड़ा ब्रिज से नीचे उतारा गया। वह पिलर नंबर 4 और 5 के बीच बनी फेंसिंग पर आराम से घूम रहा था।
दमकल विभाग ने युवक को ब्रिज से उतारा
बता दें कि नॉर्थ पोर्ट थाना की पुलिस को उसे हावड़ा ब्रिज से उतारने के लिए दमकल विभाग की मदद लेनी पड़ी। हावड़ा फायर स्टेशन से दमकल वाहन को बुलाया गया और उनकी मदद से युवक को सुरक्षित उतार लिया गया। बुजुर्ग को चिकित्सकीय जांच के लिए कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। कुमारयुवक की पहचान विश्वकर्मा कुमार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 27 साल बताई जाती है. उसके पिता का नाम अवधेश शाह है. वह बिहार के सीवान जिले के छपिया बुजुर्ग का रहने वाला है।