Kolkata International Film Festival : इस साल इस दिन से शुरू … | Sanmarg

Kolkata International Film Festival : इस साल इस दिन से शुरू …

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दिन धनधान्य ऑडिटोरिम में आयोजित उत्तम कुमार स्मरण कार्यक्रम से सम्मानों की घोषणा की गयी। इस साल विशेष चलचित्र सम्मान अंबरीश भट्टाचार्य, शुभाशीष मुखोपाध्याय, रूकमिनी मैत्र को दिया गया। वहीं महानायक सम्मान रचना बनर्जी, नचिकेता चक्रवर्ती को तथा चार दशक में बांग्ला फिल्म में विशेष योगदान के लिए प्रसेनजीत चट्टोपाध्याय को सम्मान दिया गया। सीएम ने फिल्म निर्माता गौतम घोष को केआईएफएफ का अध्यक्ष और बंगाली फिल्म आइकन प्रसेनजीत चटर्जी को उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तरह, फिल्म फेस्टिवल के दौरान दुनिया और भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ काम का प्रदर्शन किया जाएगा। उत्तम कुमार की 44वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सीएम ममता बनर्जी ने यहां सितारों से सजे समारोह को संबोधित किया। ममता बनर्जी ने याद किया कि कैसे बचपन में उनकी मां उन्हें उत्तम कुमार की फिल्में दिखाने ले जाती थीं। वहीं घोष और चटर्जी की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि वे इस साल के महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने और बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए अन्य विशेषज्ञों की एक समिति बनाएंगे।

 

Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर