बंगाल में खाड़ी में तैयार हुआ लो प्रेशर
कोलकाता पुलिस की ओर से जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
एक नजर हेल्पलाइन नंबर पर
9132610450 (ह्वाट्सऐप), 22141890, 22505033, 22502044, 2250 5146
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अभी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के लिए तूफानी बारिश का अनुमान नहीं है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने संभावित चक्रवात ‘मोचा’ को लेकर नई जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात का जन्म दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में हुआ है। वर्तमान पूर्वानुमान यह है कि यह चक्रवात 8 मई को निम्न दबाव में बदल जाएगा। 9 मई को एक डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है। मौसम विज्ञानी चक्रवात के मार्ग के बारे में भी अनुमान लगा सकते हैं या यह भी बता सकते हैं कि यदि यह दबाव बनता है तो इसके कितना मजबूत होने की संभावना है। डीप डिप्रेशन बनने के बाद चक्रवाती तूफान के मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कम दबाव बनने के बाद ही चक्रवात की दिशा बताना संभव होगा। अभी यह बताने का समय नहीं है कि इस तूफान का असर राज्य पर पड़ेगा या नहीं। चक्रवात की गति को तब तक बताना असंभव है जब तक कि लो प्रेशर नहीं बन जाता। चूंकि प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की जाती है, इसलिए राज्य सरकार शुरू से ही तैयार रहना चाहती है। तटीय जिलों के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। किसी भी तूफान में सबसे ज्यादा नुकसान पूर्व मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना के तटीय इलाकों में होता है। इधर, महानगर में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां चालू कर दी गयी हैं। कोलकाता पुलिस की ओर से केएमसी, पीएचई, सीईएससी, डीएमजी, दमकल सहित अन्य विभागों को लेकर एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम खोला गया है। रविवार की सुबह 7 बजे से लालबाजार में कंट्रोल रूम खुल जाएगा। तूफान के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष खोला जा रहा है। यहां से विभिन्न विभाग मिलकर आपदा से निपटेंगे। यह कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में संचालित होगा। हर शिफ्ट में चार लोग होंगे। लालबाजार सूत्रों के अनुसार तूफान के बाद की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न थानों और ट्रैफिक गार्डों को तैयार रहने को कहा गया है। उन्हें पेड़ काटने की मशीन और वैकल्पिक लाइट यवस्था रखने के लिए भी कहा गया है। थानों को शहर के जर्जर मकानों की सूची तैयार करने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को स्थानांतरित किया जा सके। प्रत्येक थाने को अपने क्षेत्र के सीईएससी और नगर निगम के प्रतिनिधियों से संपर्क में रहने को कहा गया है। लालबाजार के अधिकारियों ने कहा कि इस बार कोलकाता पुलिस के डीएमजी की टीम को पूरे शहर में तैनात करने का फैसला किया गया है। कोलकाता पुलिस के सभी 9 डिविजनों में डीएमजी कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर लालबाजार में खुला इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम
Visited 125 times, 1 visit(s) today