मंगलाहाट को शनिवार व रविवार लगाने का हावड़ा निगम का प्रस्ताव | Sanmarg

मंगलाहाट को शनिवार व रविवार लगाने का हावड़ा निगम का प्रस्ताव

Fallback Image

हावड़ा मैदान मेट्रो के खुलने से होनेवाली भीड़ को लेकर दिया गया प्रस्ताव
व्यवसायियों ने कहा, हाट लगाने के ​दिन में बदलाव से हो सकती है परेशानी
निगम ने कहा : एकमत होकर लिया जायेगा निर्णय
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा मैदान से लेकर एस्प्लेनेड के बीच जल्द ही मेट्रो परिसेवा की शुरुआत हो जायेगी। ऐसे में रोजाना हावड़ा मैदान इलाके में लोगों की भीड़ और वाहनों की कतारें लगेंगी। इसके मद्देनजर हावड़ा निगम ने ऐतिहासिक मंगलाहाट के समय में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है। दरअसल इसे लेकर हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉ.सुजय चक्रवर्ती ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेट्रो को लेकर होनेवाली भीड़ को देखते हुए ही यह प्रस्ताव मंगलाहाट के व्यवसायियों को दिया गया है, हालांकि इस पर अभी व्यवसायियों ने निगम को कुछ जवाब नहीं दिया है। सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि मंगलाहाट को सोमवार व मंगलवार के बदले शनिवार व रविवार को लगाया जाये तो उससे व्यवसायियों को ही लाभ होगा। जो ट्रक व वाहनों में उनका माल आता है वह आसानी से खाली करवा सकते हैं। इससे अन्य लोगों को कोई तकलीफ नहीं होगी। चेयरमैन ने कहा कि मंगलाहाट जहां लगाया जाता है वहां पर अस्पताल, प्रशासनिक भवन, स्कूल व कॉलेज हैं। इससे विद्यार्थियों को भी परेशानी होती है। इसे लेकर कई अभिभावकों ने भी निगम में शिकायतें की हैं, परंतु वह लिखित नहीं मौखिक है। समय के बदलाव को लेकर प्राथमिक स्तर पर बातचीत हुई है, परंतु कोई भी निर्णय एकतरफा नहीं लिया जाएगा। सभी पक्षों की सहमति से ही निर्णय लिया जायेगा। व्यवसायियों का कहना है कि राज्य में कई जगहों पर हाट लगाये जाते हैं। सभी के अपने अपने दिन बने हुए हैं। ऐसे में मंगलाहाट का नाम मंगलवार को वहां हाट लगने की वजह से रखा गया है, ऐसे में उनके दिन में बदलाव किया गया तो उसकी महत्ता खत्म हो जायेगी। वहीं इस विषय में इलाके के पूर्व पार्षद शैलेश राय ने कहा कि मंगलाहाट एक ऐतिहासिक हाट है। उसके समय में बदलाव से उसकी महत्ता पर असर तो होगा लेकिन इससे व्यवसायियों को सुविधा होगी। शनिवार व रविवार को हावड़ा मैदान इलाका पूरी तरह से बंद होता है। उस दिन हाट लगाने से उन्हें कई प्रकार के लाभ होंगे।

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर