Heatwave in West Bengal: बंगाल के कई जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज-रेड अलर्ट जारी, हो जाएं सावधान | Sanmarg

Heatwave in West Bengal: बंगाल के कई जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज-रेड अलर्ट जारी, हो जाएं सावधान

कोलकाता: बंगाल में कई दिनों से प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। लोग इस उम्मीद में कि जल्द बारिश हो, लेकिन बारिश को लेकर अलीपुर मौसम विभाग अभी भी कोई राहत नहीं दे पाया है। आज कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता में रविवार तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।

इन जिलों में ऑरेंज-रेड अलर्ट जारी
लू के चलते सभी दक्षिणी जिलों में रविवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पश्चिमी बर्दवान जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में रविवार तक भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप जारी रहेगा।

उत्तर बंगाल में कैसा रहेगा मौसम ?

वहीं, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों के कुछ इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं अन्य उत्तरी जिले भी गर्मी की लहर से नहीं बच पाएंगे। बुधवार से रविवार तक मालदा के अलावा दिनाजपुर के दो जिलों में लू चलने का अनुमान है। लू के कारण आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

 

 

Visited 143 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर