9 महिला सहित 34 गिरफ्तार, 20 हजार किलो पटाखे जब्त
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूना संग्रह किया
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बजबज थानांतर्गत नंदरामपुर दासपाड़ा स्थित पटाखा गोदाम में विस्फोट की घटनी की जांच सीआईडी के अधिकारी कर रहे हैं। सोमवार की सुबह सीआईडी अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके अलावा फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और वहां से नमूने संग्रह किए। सीआईडी अधिकारियों ने घटनास्थल का परिदर्शन किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। इधर विस्फोट की घटना के बाद डायमंड हार्बर जिला पुलिस ने चिंगड़ीपोटा ग्राम पंचायत इलाके में रात भर छापामारी अभियान चलाकर 20 हजार किलो से अधिक पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार अवैध पटाखे जब्त करने को लेकर पुलिस ने 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने मामले में 9 महिलाओं सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम बजबज के नंदरामपुर दासपाड़ा इलाके के पटाखा गोदाम में विस्फोट की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन काफी तत्पर हो गया। डीएसपी इंडस्ट्रियल निरूपम घोष के नेतृत्व में रविवार की रात से ही महेशतल्ला और बजबज इलाके में मौजूद विभिन्न पटाखा गाेदामों में छापामारी अभियान चलाया गया। गोदामों में छापामारी करने के साथ ही पुलिस ने कई दुकानों के दरवाजे तोड़कर वहां से पटाखे जब्त किए। पुलिस की कार्रवाई के प्रति कई स्थानीय दुकानदारों ने क्षोभ प्रकट किया है। पटाखा यूनियन के नेता कन्हाई दास ने बताया कि सावधानी नहीं बरतने के कारण रविवार की शाम घटना घटी थी। जागरूकता के अभाव में मकान की छत पर पटाखों को रखा गया था। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में जयश्री घाटी और पम्पा घाटी की मौत हो गयी थी। उनके शव को विद्यासागर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था।
Budge Budge Cracker Burst : सीआईडी ने मामले में कसी कमर
Visited 103 times, 1 visit(s) today