आसमान से बरसते अंगारों से परेशान पुलिस, अब आई ये खुशखबरी | Sanmarg

आसमान से बरसते अंगारों से परेशान पुलिस, अब आई ये खुशखबरी

कोलकाता : गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि सड़क पर प्रति घंटा ड्यूटी करने वाले थाने के पुलिसकर्मियों को भी ग्लूकोज, नमक और चीनी वाला पानी पीने की सलाह दी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के सार्जेंट और कांस्टेबल को भी ड्यूटी के दौरान हेलमेट पहनने में छूट दी गई है। गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ‘रिस्टलेट’ और ‘एंकलेट’ पहनने के मामले में भी ढील दी गई है। हालांकि बाइक चलाते समय पुलिस कर्मियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा सड़क पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का टाइम 8 से घटाकर 6 घंटे कर दी गयी है। कुछ ही दिनों में लालबाजार के अधिकारी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ग्लूकोज, पानी की बोतलें, धूप का चश्मा सौंप देंगे। पुलिस के मुताबिक, मतदान से पहले चिलचिलाती गर्मी में भी राजनीतिक रैली चल रही है। हर जुलूस और रैली में थाने के पुलिसकर्मी और पदाधिकारी ड्यूटी पर रहते हैं। पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अपने साथ पर्याप्त पानी रखने की सलाह दे रहे हैं ताकि ड्यूटी के दौरान गर्मी या धूप से कोई बीमार न पड़े।

गर्मी में ग्लूकोज और नमक-चीनी पीकर दिन बता रहें

बता दें क‌ि जरूरत पड़ने पर वे ग्लूकोज मिला पानी और नमक-चीनी वाला पानी पीकर अपनी भूख मिटाते हैं। पुलिस कर्मियों को कहा गया है कि यदि वह ड्यूटी के दौरान बीमार महसूस करते हैं तो छाया में जाएं और कुछ देर आराम करें। लोकसभा चुनाव के लिए कोलकाता पुलिस के जवानों व अधिकारियों को बाहर जाना पड़ रहा है। कोलकाता पुलिस की एक टीम अब तक छत्तीसगढ़ पहुँच चुकी है। छत्तीसगढ़ में एक सहायक आयुक्त के अधीन लगभग 350 पुलिसकर्मी और अधिकारी ड्यूटी पर हैं। लालबाजार ने उन्हें स्वस्थ रहने की भी सलाह दी ताकि वे गर्मी में ड्यूटी करते समय बीमार न पड़ें। इस बीच ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों और अधिकारियों को चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करनी पड़ रही है। इसलिए लालबाजार ने भीषण गर्मी के कारण ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी का समय कम कर दिया है। अब उन्हें 6 घंटे की ड्यूटी करनी होगी। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान असुविधा न हो इसके लिए हवलदारों के पैरों में एंकलेट, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कपड़ों के ऊपर रिस्टलेट पहनने में भी छूट दी गई है। पुलिस ने कहा कि पानी, ग्लूकोज, नमक-चीनी पानी या ओआरएस पर जोर दिया जाता है जिसका वे ड्यूटी के दौरान सेवन करते हैं।

Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर