कोलकाता में Covid-19 वायरस से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत | Sanmarg

कोलकाता में Covid-19 वायरस से 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Fallback Image

कोलकाता : कोलकाता के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वायरस से जूझ रहे एक मरीज की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में इस साल वायरस से मौत का यह तीसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान आशीष हाजरा के रूप में हुई है। उसे सांस लेने में परेशानी होने के कारण सबसे पहले राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया ‘वह दिमागी बुखार से पीड़ित था और इसके बाद वह कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जल्द ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।’ उन्होंने बताया कि हाजरा का शव कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिसके बाद सोमवार शाम को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार किया गया। पश्चिम बंगाल में जनवरी के महीने में कोविड-19 से दो लोगों की मृत्यु हुई थी, जिसमें से एक शहर में और जबकि दूसरे मरीज की मौत उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में हुई थी।

 

Visited 62 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply