नई दिल्ली : पत्नियां अपने पतियों से हर बात सच बताती हैं लेकिन एक ऐसा समय आता है जब वो अपने पति से सच्चाई छिपाती है और वो बात यह है कि पत्नी ने अपने पति से चुराकर कितने पैसे अपने पास रखा है। यह बात वह अपने पति को कभी नहीं बताएगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला का वीडियो दिखायेंगे जिसका पोल खुल गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या दिखा?
🤣😜😜😜 @forsjoshi सर, गुल्लक में कुछ ज्यादा पैसे नहीं हैं😜 pic.twitter.com/DSqRZJ0M81
— Saurabh Misra (@saurmisra) December 21, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कहता है कि, ‘इसकी (उसकी पत्नी) पूरे 1 महीने की चोरी निकलकर बाहर आ रही है।’ इसके बाद उसकी पत्नी अपना गुल्लक खोलती है। गुल्लक से पैसा निकलता देख पति हैरान हो जाता है और कहता है, ‘100-200 के तो समझ में आते हैं लेकिन तुमने 500 के भी चुराए हैं।’ इसके बाद उसकी पत्नी कहती है कि, ‘ये मैंने ईमानदारी से चुराए हैं। अगर आपसे मांगती तो आप दे देते?’ वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
लोगों ने क्या कहा?