गो बैक का नारा लगा तो अधीर आ गये ‘फार्म में’ | Sanmarg

गो बैक का नारा लगा तो अधीर आ गये ‘फार्म में’

मुर्शिदाबाद : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी को बहरमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके सामने गो-बैक के नारे लगाये। कांग्रेस प्रत्याशी शनिवार सुबह शहर के गांधी कॉलोनी इलाके में चुनाव प्रचार कर वापस लौटते समय राधा फेरीघाट इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर कर ‘गो-बैक’ के नारे लगाए। भी अधीर चौधरी गाड़ी से उतरकर तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर दौड़े और उनमें से एक की पिटाई कर दी। बहरमपुर के निवर्तमान सांसद ने इस आरोप से इनकार किया लेकिन यह इलाके के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। जैसे ही वीडियो फुटेज वायरल हुआ, जिला तृणमूल नेतृत्व ने इस घटना की नींदा प्रारंभ कर दी। हालांकि सन्मार्ग इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। सूचना मिलने के बाद बहरमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करवाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल के मुर्शिदाबाद-बहरमपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष अपूर्व सरकार ने कहा कि अधीर चौधरी पिछले 25 वर्षों से सांसद है। इस लंबे समय में उन्होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। लोग अब हिसाब तो मांगेंगे। इसलिए वह समझ गये है कि लोगों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया है। उनके लिए चुनाव में हार का एहसास कड़वा होता जा रहा है। वहीं अधीर चौधरी ने कहा कि वे चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे थे, उसी उस वहां कुछ शराबी युवकों ने तृणमूल नेताओं के निर्देश पर गो बैक के नारे लगाये। वे पिछले नगर पालिका चुनाव के बाद से ही उन्हें इसी तरह से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह महसूस करते हुए कि लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं हैं, वे अशांति का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर मुर्शिदाबाद में तृणमूल एक भी बूथ पर कब्जा कर सकी तो वे राजनीति छोड़ देंगे। जनता तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही है, इसलिये ऐसा करवाया जा रहा है।

Visited 46 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर