अयोध्या में 22 को वाटकर बहनें करेंगी भजन प्रस्तुति, सीएम योगी ने भेजा निमंत्रण | Sanmarg

अयोध्या में 22 को वाटकर बहनें करेंगी भजन प्रस्तुति, सीएम योगी ने भेजा निमंत्रण

अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-सोरो से चल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो वाटकर बहनों को 22 जनवरी को भजन प्रस्तुति के लिए निमंत्रण भेजा है। इस खास अवसर पर काटोल निवासी भाग्यश्री व धनश्री वाटकर बहनें अपनी मधुर आवाज से राम मंदिर परिसर को संगीतमय करने आ रही हैं। बता दें क‌ि महोत्सव में ये बहनें भजन ‘हम कथा सुनाते राम की, का गायन करेंगी। जानकारी के अनुसार वाटकर बहनों को बचपन से ही संगीत से लगाव रहा है। दोनों बहनें विशेष अवसरों पर अपने संगीत से लोगो को आनंद विभोर करती आयी हैं।

पहले भी दे चुकी हैं प्रस्तुति

बता दें क‌ि श्री राम मंदिर के भूमि पूजन अवसर पर 5 अगस्त 2020 को भी दोनों बहनों ने ‘हम कथा सुना ते हैं रा म सकल’ भजन की अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी थी। इसके बाद वर्ष 2021 में भी दीपोत्सव के दौरान भाग्यश्री व धनश्री वाटकर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से श्री राम चरण पादुका यात्रा श्री राम वन गमन पथमार्ग (15 जनवरी से 19 जनवरी ) के महा उत्सव के लिए 17 जनवरी को श्री क्षेत्र श्रृंगवेरपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश की तरफ से दोनों बहनों को आमंं‌त्रित क‌िया गया है।

चार हजार संत होंगे शामिल

बता दें कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए 3000 वीवी आईपी और 4000 संतों सहित लगभग 7000 लोगों को आमंत्रित किया है। राम मंदिर ट्रस्ट ने क्रिकेटरों, उद्योगपतियों और अभिनेताओं जैसी हस्तियों को निमंत्रण दिया है। इसी के साथ उद्घाटन समारोह में राजनेताओं, सभी चार शंकराचार्य (चार मुख्य हिंदू मठों के प्रमुख), मशहूर हस्तियों , क्रिकेटरों , पुजारी और अन्य धार्मिक नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। सम्मानित अतिथियों की इस सूची में कार सेवकों के परिवार शामिल हैं जो दुनिया भर के 50 विदेशी देशों के एक प्रतिनिधि के साथ आंदोलन का हिस्सा थे।

Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर