
नई दिल्ली: रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरातवासियों को देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात देने जा रहे हैं। यह नई रेल सेवा गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी। नमो भारत रैपिड रेल का न्यूनतम किराया 30 रुपये है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। इसके अलावा, सीजन टिकट की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें वीकली MST का किराया 7 रुपये, 15 दिन की सीजन टिकट का किराया 15 रुपये और मंथली ट्रेन पास का किराया 20 रुपये है।
नमो भारत रैपिड रेल का किराया:
रूट: