‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जानी जाएगी अब वंदे भारत ट्रेन….

‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जानी जाएगी अब वंदे भारत ट्रेन….
Published on

नई दिल्ली: रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरातवासियों को देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात देने जा रहे हैं। यह नई रेल सेवा गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी। नमो भारत रैपिड रेल का न्यूनतम किराया 30 रुपये है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है। इसके अलावा, सीजन टिकट की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें वीकली MST का किराया 7 रुपये, 15 दिन की सीजन टिकट का किराया 15 रुपये और मंथली ट्रेन पास का किराया 20 रुपये है।

नमो भारत रैपिड रेल का किराया:

  • न्यूनतम किराया: 30 रुपये (जीएसटी शामिल)
  • वीकली MST: 7 रुपये
  • 15 दिन की सीजन टिकट: 15 रुपये
  • मंथली ट्रेन पास: 20 रुपये

रूट:

  • वर्तमान में, नमो भारत रैपिड रेल भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी।
  • भविष्य में यह ट्रेन कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिंदराबाद, आगरा कैंट-बनारस और दुर्ग-विशाखापट्टनम सहित कई अन्य रूट्स पर भी चलेगी।
  • 20 कोच वाली पहली नमो रैपिड मेट्रो रेल वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in