उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर को फंसे हुए 16 दिन हो चुके हैं। सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों के बाद भी इन मजदूरों को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। सोमवार(27 नवंबर) को टनल से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि भगवान शिव तांडव की मुद्रा में हैं और मजदूरों को बचाने के लिए खुद कैलाश से चलकर सिलक्यारा पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल
आकृति को देखने के बाद साथ बचाव दल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उन्हें अब लगने लगा है कि बहुत जल्द सफलता मिलने वाली है। भगवान शिव की इस आकृति की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। टनल के एंट्रेंस पर बनी इस आकृति में भगवान शिव को प्रकट रूप में देखा जा सकता है। बता दें कि बीते 16 दिनों से सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे हैं। इन्हें बाहर निकालने के लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना भी मोर्चे पर तैनात हैं। रविवार को ही उत्तर काशी के सभी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा हुई थी। इसके 24 घंटे के अंदर ही टनल के एंट्रेंस पर भोलेनाथ की आकृति बन जाने से लोगों में आशा का संचार हुआ है।
कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन ?
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अब तक 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने भी सिल्कयारा सुरंग स्थल का दौरा किया। यहां फंसे हुए श्रमिकों से उन्होंने बात की और उन्हें जल्द से जल्द निकालने का आश्वासन दिया।